Contact +91 94250 47895

About Dwarka Mantri

भजन गायन में पिछले 35 वर्षों की यात्रा 17 अगस्त 1968 को भोरासा नगर में पिताश्री स्वर्गीय गोवर्धन लाल जी मंत्री एवं माता श्री मांगी देवी मंत्री के यहां जन्म हुआ 13 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में खेलकूद के साथ और शारीरिक अभ्यास के साथ संघ गीतों की प्रस्तुति देते हुए सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया 1983 में बजरंग वाहिनी के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन में भाग लिया जो कि 1993 तक पता चलता रहा शतक चलता रहा इस बीच अनेक स्थानों पर धर्म जागरण हेतु कार्यक्रम प्रस्तुत किए प्रारंभिक शिक्षा भोरासा देवास में एवं कॉलेज शिक्षा गुजराती कॉमर्स कॉलेज इंदौर से पूरी की 1993 देवास मध्य प्रदेश में ऑटोपार्ट व्यवसाय का प्रारंभ का कार्य प्रारंभ किया | देवास मां चामुंडा और तुलजा भवानी माता के दरबार में 8 भजनों की पहली सीडी निकाली जिसमें ...चांदी चांदी हो गई भजन जीवन बदल दिया देवास के साथ-साथ पूरे प्रदेश में इस भजन ने पहचान दिलाई जो कि बाद में T-series कंपनी ने रिलीज किया तत्पश्चात यूनिक्स कैसेट पर दीवाना राधे का,पत्थर की राधा प्यारी, चामुंडा मां का नाम लेकर काम किए जा जैसे सुपरहिट भजनों के साथ लगभग 20 भजनों के एल्बम ने नई ऊंचाइयां दी और भक्तों के दिल में जगह बनाई |

समय बदला और सोश्यल मीडिया का समय प्रारंभ हुआ यूट्यूब पर वेव म्यूजिक यूनिक्स म्यूजिक,युकी, सांवरिया,स्वर्गीय गुलशन कुमार जी की कंपनी T-Series एवं स्वयं की चैनल द्वारका मंत्री भजन पर कर्ण प्रिय भजनों के माध्यम से आज पूरे देश मैं भक्तों द्वारा आशीर्वाद मिल रहा है भक्ति मार्ग की लंबी यात्रा से जो पहचान मिली उसी के कारण आज पूरे देश में भजन गाने का सौभाग्य मिल रहा है |

Some Images

Contact to Book Bhajan Sandhya

Please enter your name.
Please enter your valid E-mail ID.
Please enter your phone number.
Please enter your message.

Your message has been sent successfully.
Sorry, error occured this time sending your message.

Contact Info

100, Civil Lines, Dewas, MP Phone:+91 94250 47895 Email:contact@example.com